अब आपको अपने जरूरी दस्तावेज साथ लेकर घूमने की जरूरत नही है! क्यों की सरकार ने एक डिजीटल लॉकर लांच कर दिया है जहां आप पासपोर्टजन्म प्रमाण पत्रशैक्षणिक प्रमाण पत्रपेन कार्डड्राइविंग लाईसेन्स जैसे अहम दस्तावेजों को ऑनलाइन स्टोर कर सकते हैं!
डिजीटल लॉकर हर वो आदमी ले सकता है जिसके पास आधार कार्ड है क्यों की डिजीटल लॉकर को खोलने के लिए आपको http://digitallocker.gov.in/ वेबसाइट पर जाकर अपनी ID बनानी होगी और ID बनाने के लिए आधार नंबर की जरुरत पड़ेगी इसलिए आधार कार्ड होना ज़रूरी है !इस सुविधा की खास बात ये है कि एक बार लॉकर में अपने दस्तावेज अपलोड करने के बाद आपको कहीं भी अपने सर्टिफिकेट की मूल कॉपी देने की जरूरत नहीं होगा! इसके लिए आपके डिजीटल लॉकर का लिंक ही काफी होगा!

डिजीटल लॉकर में अपलोड किया गया डाटा सुरक्षित रहेगा ऐसा सरकार का कहना है क्यों की ऑनलाइन डेटा को विदेशों के सर्वर पर नहीं रखा जायेगा !इसके आलावा सुरक्षा के लिए एक और उपाए किया गया है जिसके तहत आधार कार्ड पर दिए मोबाइल नंबर पर वन टाइम पासवर्ड आएगा जब आप अपने कंप्यूटर पर डिजीटल लॉकर में लाग इन करेंगे ! 
यानि जब आप http://digitallocker.gov.in/ वेबसाइट पर जा के डिजिटल लाकर में लाग-इन के लिए आधार नंबर और पासवर्ड टाइप कर के इंटर दबायेंगे तो उसी समाय आप के मोबाइल पर एक कोड आएगा जिसको वेबसाइट पर डाल के इंटर दबाना होगा तब जा के आप अपने डिजिटल लाकर को खोल सकते हैं और ये प्रक्रिया हर बार दोहराई जाएगी जब भी आप अपना डिजिटल लाकर खोलेंगे ! 





कलर वोटर आईडी कार्ड के लिए ऑइलाइन आवेदन



अब इंटरनेट यूज़र्स स्मार्टफ़ोन या लैपटॉप पर ही कलरवोटर आईडी कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यानि अब लम्बी लाइनोंऑफ़िस के चक्कर और दलालों के कमीशन से छुट्टी मिल गयी। आवेदन करने के बाद आपको वोटर आईडी कार्ड आपके पते पर महीने के अंदर भेज दिया जाएगा। अगर आप सोच रहे हैं कि यह काम आप इंटरनेट फ्रीक से करवाएँ तो उसकी कोई ज़रूरत नहीं है। यह काम बहुत ही आसान है और इसे आप सिर्फ़ स्टेप्स में कर सकते हैं।

 कलर वोटर आईडी कार्ड के लिए आवेदन 

1. रजिस्ट्रेशन की शुरुआत करें

रजिस्ट्रेशन के लिए मोबाइल नम्बर और पर्सनल ईमेल आईडी की ज़रूरत हैजिस पर चुनाव आयोग आपसे सम्पर्क में रहेगा। इसलिए किसी बाहर वाले का फ़ोन नम्बर और ईमेल आईडी देना सही नहीं होगा
कलर वोटर आईडी कार्ड के ऑनलाइन आवेदन के लिए आपको चुनाव आयोग की साइट पर जाना होगा। जहाँ पर आपको नए रजिस्ट्रेशन का विकल्प मिल जाएगा।
http://www.nvsp.in/

2. रंगीन पासपोर्ट साइज़ फ़ोटो अपलोड करें

नए रजिस्ट्रेशन के लिए आपके सामने जो पेज खुलता है उसमें सही-सही जानकारी भरेंक्योंकि यह बहुत ही महत्वपूर्ण आईडी कार्ड है इसलिए भरी गई जानकारियों को दो बार पढ़कर ही आगे बढ़ें। ग़लत जानकारी देने के कारण आपको जेल हो सकती है। अगले चरण में आपको अपनी सफ़ेद बैकग्राउंड वाली कलर पासपोर्ट साइज़ फ़ोटोग्राफ़ अपलोड कीजिए।

3. ज़रूरत हो तो भरी गई जानकारी बदलें

जानकारी भरकर और फ़ोटो अपलोड करके फ़ॉर्म सेव कीजिए। लेकिन तीसरे चरण में आपको फ़ॉर्म में भरी गयी जानकारी सबमिट करने से पहले उसमें किसी बदलाव की छूट देता है। यह छूट आपको फ़ॉर्म भरने के अगले 15 दिनों तक मिलती है।
आवेदित वोटर आईटी कार्ड का एप्लिकेशन स्टेट्स को ऑनलाइन चेक करने की भी सुविधा है।

4. आईडी प्रूफ़ और एड्रेस प्रूफ़ अपलोड कीजिए

वोटर आईडी कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन करते समय आपको अपनी आईडी और एड्रेस प्रूफ़ के तौर पर दो अलग-अलग डाक्यूमेंट अपलोड करने होंगे। इसके लिए आप आधार कार्डपैन कार्डपासपोर्टदसवीं की मार्कशीटबर्थ सर्टीफ़िकेटड्राइविंग लाइसेंसबैंक की पासबुकबिजलीपानीगैस या फ़ोन का बिलइनकम टैक्स 16 आदि का स्कैन कापी का प्रयोग कर सकते हैं ।

5. डाक्यूमेंट का वेरीफ़िकेशन और वोटर आईडी कार्ड की डिलीवरी

एक महीने के अंदर आपके एरिया का बूथ लेवल ऑफ़िसर (बीएलओ) आपके पते पर आकर अपलोड किए गए डाक्यूमेंट की जाँच करेगा और उनकी फ़ोटोकापी साथ ले जाएगा।
इस सत्यापन प्रक्रिया के बाद एक माह बाद आपके घर पर कलर वोटर आईडी कार्ड भेज दिया जाएगा।

0 Comments